विंढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलैयाडीह गांव में शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। किशोरी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया। सलैयाडीह गांव निवासी 17 वर्षीय पूजा कुमारी पुत्री स्व. राजेंद्र बियार की सुबह करीब नौ बजे ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की मां सुषमा देवी ने बिलखते हुए बताया कि लगभग दस वर्ष पूर्व मेरे पति की मौत हो गई थी। मेरी बेटी पूजा, मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। विंढमगंज बाजार में दुकानदारों से मांग कर अपना पेट भरकर कहीं भी सो जाया करती थी। घर में कोई भी पुरुष नहीं होने के कारण हम भी मजदूरी करके अपना भरण पोषण करती हूं। गुरुवार की रात को बेटी और मैं एक साथ सोई थी। सुबह वह कब घर से निकल गई पता ही नहीं चला। किशोरी की मां ने कहा कि वह किसी भी तरह का कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किशु सिंह, राजकुमार, शशि कुमार, देवेंद्र कुमार, अजीत कुमार के साथ-साथ दर्जनों ग्रामीणों के बीच पंचनामा करने के पश्चात लोगों की तरफ से शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने के निवेदन पर शव को अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया।