Aap Ki Adalat: प्रशांत किशोर की पहचान एक राजनीतिक रणनीतिकार के तौर पर रही है। लेकिन अब उनकी यह पहचान बदल रही है। प्रशांत किशोर अब राजनीतिक संगठन जन सुराज के सूत्रधार के तौर पर जाने जाते हैं। दो अक्तूबर को वे अपनी पार्टी लॉन्च करनेवाले हैं। इससे पहले उन्होंने बिहार में साढ़े पांच हजार किमी से ज्यादा की पदयात्रा की। प्रशांत किशोर आज रात 10 बजे ‘आप की अदालत’ के कटघरे में होंगे और वे इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे।
तेजस्वी को नौवीं फेल क्यों कहते हैं?
प्रशांत किशोर ने रजत शर्मा के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। रजत शर्मा ने प्रशांत किशोर से कहा कि तेजस्वी का राजनीतिक अनुभव उनसे कहीं ज्यादा है। तेजस्वी पिछले 12 साल से सियासत में हैं। तेजस्वी डिप्टी सीएम रहे, जबकि प्रशांत किशोर नहीं है। फिर आप उन्हें नौवीं फेल क्यों कहते हैं? इस सवाल का भी प्रशांत किशोर ने दिलचस्प जवाब दिया। यह पूरा सवाल जवाब आप की अदालत के नए एपिसोड में आप आज रात 10 बजे देख पाएंगे।
आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई बड़े कीर्तिमान
बता दें कि ‘आप की अदालत’ में करीब 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो ‘आप की अदालत’ के वीडियो 175 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ इकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड के 3 सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।