यूपी के हापुड़ में लोहा गलाने वाली फैक्ट्री की भट्ठी में गुरुवार रात एक मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। देर शाम तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी। गांव सिवाया निवासी 38 वर्षीय राजकुमार लोहा गलाने की फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। गुरुवार रात राजकुमार भट्ठी के पास काम कर रहा था तभी पैर फिसल गया और वह भट्ठी में जाकर गिर गया। अन्य मजदूरों ने आनन फानन में उसको बाहर निकाला तब तक राजकुमार की मौत हो चुकी थी।
मजदूरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी। राजकुमार की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री में मौजूद अन्य मजदूरों से मामले की जानकारी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। देर शाम तक पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस चौकी के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है।
फैक्ट्री की तरफ से फैसले का प्रयास जारी है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राजकुमार भट्ठी में कैसे गिरा था इसकी जांच की जा रही है। परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया, अभी तक पुलिस को कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। अगर परिजन शिकायत देते हैं तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने अपने स्तर पर घटना की जांच शुरू कर दी है।