कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरौधी के टोला बोदार निवासी एक विवाहिता का बुधवार की रात अपने घर के कमरे में संदिग्ध हाल में दुपट्टा से झूलता हुआ शव मिला। शव देख परिजनों मे कोहराम मच गया। लोगों ने आत्महत्या करने की बात कही। बोदार टोला निवासी 19 वर्षीय काजल पत्नी गोविंद चंद्रवंशी की शादी दो माह पुर्व हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही गोविंद कमाने गोवा चला गया।बघर पर केवल ससुर व देवर रहते थे और सास की मौत पिछले वर्ष ही कच्ची दिवाल गिरने से हो गयी थी। काजल कुछ दिन पहले ही मायके से ससुराल आई थी। मंगलवार को ही विवाहिता के भाई विदाई के लिए आये थे। लेकिन एक डेढ सप्ताह ही आने की बात कहते हुए दादी सास ने विदाई करने से मना कर दी। इसके बाद लेने आये भाई सुबह ही वापस चले गये। ससुर खेत मे काम करने व देवर रोज के भांति कोन मे निजी अस्पताल मे काम करने चला गया। जब खेत से काम करके ससुर वापस घर आये तो काजल को आवाज लगाते हुये पानी मांगा, लेकिन कोई आवाज नहीं मिलने पर कमरे मे देखा तो फंदे से झूलती मिली। जिसकी सूचना लडकी के घर वाले को व पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम दुद्धी भेज दिया। इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक गोपाल थी गुप्ता ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा, घटना के बाद मृतक लडकी के पिता मौजूद रहे।अभी कोई तहरीर नहीं मिला है। रिपोर्ट व तहरीर अनुसार कार्यवाही की जायेगी।