सोनभद्र, संवाददाता। जातीय जनगणना कराए जाने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर जातीय जनगणना कराए जाने की मांग की।
इस दौरान भाकपा जिला काउंसिल ने कहा कि जनगणना को 10 वर्ष के बाद 2021 में संपन्न होना चाहिए था परंतु कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो सका। लेकिन कोरोना काल के बीत जाने के बाद भी 2024 का भी आधा वर्ष गुजरने के बाद भी सरकार की तरफ से राष्ट्रीय जनगणना की कोई कार्यवाही दिखाई नहीं दे रही है। भारतीय जनता पार्टी शायद डरती है ।भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास का नारा देती रहती है परंतु वह खोखला है। उन्होंने जातीय जन गणना तत्काल कराए जाने, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने किसानों के समस्त कर्जे माफ किए जायें एवं एमएसपी की गारंटी दी जाए। मनरेगा को युद्धस्तर पर चलाया जाय 500 रुपये दैनिक मजदूरी व 300 दिनों के काम की गारंटी दी जाए, निजी शिक्षा, चिकित्सा की हो रही लूट रोकी जाय आदि मांगे भी रखी। इस मौके पर जिला सचिव आरके शर्मा, देव कुमार विश्वकर्मा, प्रेम चंद्र गुप्ता, दिनेश कुमार गोंड, अमरनाथ सूर्य, हृदय नारायण, बसावन गुप्ता, राम सागर शर्मा आदि मौजूद रहे।