रेणुकूट। स्थानीय श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा रेणुकूट आश्रम की तरफ से संचालित अवधूत भगवान राम प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीण इलाकों से आने वाले 21 छात्र-छात्राओं को छाता वितरित किया गया। मुख्य अतिथि राजेंद्र यादव एवं श्याम शंकर गुप्ता ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्कूल की छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि राजेश प्रधान ने विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को अंग वस्त्र एवं कलम देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक मदन मोहन ने कहा कि शिक्षकों का स्थान समाज में हमेशा सर्वोपरि रहा है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रंजू यादव ने शिक्षक दिवस पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर धनंजय सिंह, दीपक सिंह, नकुल काकुली, शिल्पा देवी, पुष्पा देवी आदि रहे।