नई दिल्ली. भारतीय दल ने पेरिस पैरालंपिक में गजब का प्रदर्शन किया है. पिछले दो दिन में हमारे एथलीट ने 13 मेडल जीतकर देश को खुशी से झूमने का मौका दिया है. खेल के 5वें दिन 8 मेडल हासिल करने के बाद छठे दिन भी मेडल की लिस्ट में इजाफा हुआ. भारत की झोली में 3 सितंबर को 3 कांस्य और 2 रजत पदक आए. अब भारत के पदकों की कुल संख्या 20 हो चुकी है. अब तक भारत ने 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इस वक्त भारतीय टीम पैरालंपिक मेडल टैली में 19वें नंबर पर है. पेरिस में आज 7वें दिन भी मेडल की उम्मीद है. देख लीजिए 4 सितंबर को भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल.
भारत का बुधवार को पेरिस पैरालंपिक में प्रतियोगिताओं के सातवें दिन कार्यक्रम इस प्रकार है:
साइकिलिंग:
पुरुषों की सी2 व्यक्तिगत रोड टाइम ट्रायल (पदक दौर): अरशद शेक – सुबह 11.57 बजे
महिला सी1-3 व्यक्तिगत रोड टाइम ट्रायल (पदक दौर): ज्योति गडेरिया – दोपहर 12.32 बजे
निशानेबाजी:
मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 (क्वालीफिकेशन): निहाल सिंह और रुद्रांश खंडेलवाल – दोपहर 1.00 बजे
एथलेटिक्स:
पुरुषों की गोला फेंक एफ46 (पदक दौर): मोहम्मद यासर, रोहित कुमार और सचिन सरजेराव खिलाड़ी – दोपहर 1.35 बजे
महिला गोला फेंक एफ46 (पदक दौर): अमीषा रावत – दोपहर 3.17 बजे
पुरुष क्लब थ्रो एफ51 (पदक दौर): धर्मबीर, प्रणव सूरमा और अमित कुमार सरोहा – रात 10.50 बजे
महिला 100 मीटर टी12 (हीट): सिमरन – रात 11.03 बजे
टेबल टेनिस:
महिला एकल वर्ग चार (क्वार्टर फाइनल): भाविना पटेल बनाम झोउ यिंग (चीन) – दोपहर 2.15 बजे
पावरलिफ्टिंग:
पुरुष 49 किग्रा (पदक दौर): परमजीत कुमार – दोपहर 3.30 बजे
महिला 45 किग्रा (पदक दौर): सकीना खातून – रात 8.30 बजे
तीरंदाजी:
पुरुष रिकर्व (प्री-क्वार्टर फाइनल): हरविंदर सिंह बनाम सेंग लुंग-हुई (ताइवान) – शाम 5.49 बजे
Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 08:01 IST