यूपी के सुलतानपुर में सराफा डकैती कांड का एक आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गया। एसटीएफ व सुलतानपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में ‘जौनपुर निवासी मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ है। मंगेश अयोध्या, प्रयागराज व वाराणसी मंडल का हार्डकोर शूटर अपराधी था। एक लाख के इनामी मंगेश की डकैती कांड में भी मुख्य भूमिका थी। मौके से 32 बोर की एक पिस्टल, कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा, बाइक और लूटे गए जेवर बरामद किए गए हैं।
28 अगस्त को दिन दहाड़े दुकान में घुसकर पांच बदमाशों ने असलहे के बल पर करोड़ों का जेवरात और नगदी लूट ले गए थे। मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि घटना में कुल 15 बदमाश प्रकाश में आए । मुठभेड़ में तीन बदमाशों कि गिरफ्तारी के बाद 11 बदमाश फरार थे। गुरुवार की सुबह डिप्टी एसपी एसटीएफ धर्मेश शाही की टीम ने हनुमानगंज (देहात कोतवाली सुलतानपुर) में हाइवे के किनारे आरोपी मंगेश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। अभी 10 बदमाश फरार हैं।
इन बदमाशों पर है इनाम
जिन बदमाशों पर इनाम घोषित किया गया है,उसमें से एक भी सुलतानपुर का रहने वाला नहीं है। ज्यादातर बदमाश अमेठी और उसके बाद जौनपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, रायबरेली जिलों के रहने वाले हैं। डकैती का मास्टरमाइंड विपिन सिंह पुत्र सामेन्द्र सिंह निवासी भवानीनगर थाना मोहनगंज अमेठी रायबरेली जेल में बंद हैं। उसे पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। जिन बदमाशों पर इनाम घोषित किया गया है, उसमें फुरकान उर्फ गुज्जर पुत्र मो.सैफ निवासी पूरे चन्दई चिलौली थाना मोहनगंज जनपद अमेठी,अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी, अरबाज निवासी अशापुर रूरु थाना मोहनगंज, अमेठी, विनय शुक्ला निवासी ग्राम सहमेऊ थाना मोहनगंज जिला अमेठी, मंगेश यादव उर्फ कुम्भे पुत्र राकेश निवासी अगरौरा थाना बक्सा जिला जौनपुर, अंकित यादव उर्फ शेखर निवासी ग्राम हरिपुरा थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़, अजय यादव उर्फ डीएम पुत्र बाबूलाल निवासी लारपुर थाना सिगरामऊ जिला जौनपुर, अरविन्द यादव उर्फ फौजी निवासी ग्राम चमराडीह थाना फूलपुर आजमगढ, विवेक सिंह पुत्र सामेन्द्र सिंह निवासी भवानी नगर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी,दुर्गेश प्रताप सिंह पुत्र शत्रुघ्न सिंह निवासी मकान 1135 डी नया पुरवा निकट फायर स्टेशन रायबरेली और एक अज्ञात अरबाज का साथी शामिल हैं।