चंडीगढ़ः भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सीट बदल दी गई है। सैनी अब करनाल की बजाय कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे। स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता पंचकुला से, अनिल विज अंबाला कैंट से, कंवर पाल गुर्जर जगाधरी से, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल रतिया से, कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर से, तेजपाल तंवर सोहना से चुनाव लड़ेंगे। लाडवा से पिछले चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी।
बीजेपी ने अपने नेताओं के बेटे-बेटियों को भी दिया टिकट
बीजेपी ने अपनी पार्टी के नेताओं के बेटे-बेटियों को भी टिकट दिया है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को अटेली से टिकट मिला है। जबकि अभी हाल में ही कांग्रेस से बीजेपी में आई किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम से टिकट दिया गया है। किरण चौधरी से यहां से लगातार विधायक चुनी जाती रही हैं। अब वह राज्यसभा सांसद बन गई हैं। कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य को आदमपुर से उतारा गया है।
पूर्व सांसद अरविंद शर्मा को भी मिला टिकट
अंबाला कैंट से असीम गोयल को टिकट मिला है जबकि थानेसर से सुभाष सुधा को मैदान में उतारा गया है। पानीपत ग्रामीण सीट से मंत्री महिलापाल ढांडा को टिकट मिला है। वहीं, पानीपत शहर से प्रमोद विज को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। पूर्व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा को गोहाना से मैदान में उतारा गया है। रानिया से शीशपाल कंबोज को टिकट मिला है। यहां से कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला विधायक थे। बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। चौटाला को हिसार लोकसभा सीट से टिकट मिला था लेकिन वे हार गए थे। अभी हाल में ही जेजेपी से बीजेपी में आए देंवेंद्र सिंह बबली को भी उनकी सीट टोहाना से उम्मीदवार बनाया गया है।