फोन में किसी भी मौजूद फोटो की ऑडियो डिटेल मिलेगी.Circle to search फीचर से गाने को तुरंत सर्च कर सकते हैं.Wear OS पर Google मैप पर ऑफलाइन मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गूगल एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी लाया है. कंपनी ने खास चार नए फीचर का ऐलान कर दिया है. पहले कंपनी ने इन फीचर को सिर्फ अपने पिक्सल मॉडल के लिए पेश किया था, लेकिन अब ये सिर्फ गूगल पिक्सल तक लिमिटेड न होकर बाकी एंड्रॉयड के लिए भी आए हैं. अगर आप भी एंड्रॉयड यूज़र हैं तो आइए जानते हैं कि गूगल ने कौन से फीचर की पेशकश की है. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में डिटेल में बताया है कि कौन से नए फीचर पेश किए गए हैं और उनसे लोगों की लाइफ कैसे आसान हो जाएगी.
पहला फीचर है TalkBack, Android’s Screen Reader: ये फीचर खास उन लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है जो लोग नहीं देख पाते हैं या कम दृष्टि वाले हैं. ये फीचर डिवाइस पर जेमिनी मॉडल का इस्तेमाल करके फोटो की जानकारी ऑडियो के रूप में सुना देगा.
चाहे आप ऑनलाइन कुछ प्रोडक्ट देख रहे हों, अपने कैमरा रोल में फोटो, टेक्स्ट मैसेज में फोटो या सोशल मीडिया पर कोई फोटो देख रहे हों, एंड्रॉयड का स्क्रीन रीडर इमेज के डिटेल ऑडियो में सुनाएगा.
Music के लिए Circle to Search- इस फीचर की मदद से ऐप्स स्विच किए बिना आप किसी भी गाने को तुरंत सर्च कर सकते हैं. चाहे वह आपके फोन से सोशल मीडिया पर बजने वाला गाना हो या आपके आस-पास के स्पीकर से बजने वाला म्यूजिक हो. सर्किल टू सर्च को एक्टिव करने के लिए बस होम बटन या नेविगेशन बार को देर तक दबाना होगा.
Listen to pages in Chrome: ये फीचर उन लोगों के लिए है जो पढ़ने के बजाय सुनना पसंद करते हैं. अब आप क्रोम में पेज को सुन सकते हैं. इसमें आप अपने सुनने की स्पीड, साउंड की अलग-अलग टाइप को सेलेक्ट कर सकते हैं, और भाषा भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
Offline Maps WearOS: आप Wear OS पर Google मैप पर ऑफलाइन मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपकी घड़ी आपके फ़ोन पर डाउनलोड किए गए मैप का एक्सेस ले सकती है. जब आप वापस ऑनलाइन हों तो दो नए शॉर्टकट आपको अपनी आवाज से रास्ता खोजने की सुविधा देते हैं.
Tags: Best android phones, Google
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 13:01 IST