अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को अनोखा मामले सामने आया। एक युवक को पत्नी के मायके से न आना इतना नागवार गुजरा कि उसने दहेज में मिली बाइक को बंबे में फेंक दिया। बाद में पुलिस ग्रामीणों ने सूचना दी तो बाइक बरामद की। बताया कि युवक का पत्नी से विवाद हो गया था और युवक के ससुराल वालों ने भी अपनी बेटी का साथ दिया जिसके चलते वो गुस्से में था।
मामला अलीगढ़ का है। जमालपुर निवासी एक युवक की शादी पिछले साल अकराबाद के गांव जल्लूपुर सिहोर निवासी एक व्यक्ति की पुत्री के साथ हुई थी। रक्षाबंधन पर पत्नी अपने मायके आई थी। सोमवार को युवक पत्नी को बुलाने ससुराल आया था। पत्नी को साथ ले जाने के लिए कहा तो लड़की के पिता ने इंकार कर दिया। जिस पर युवक गुस्सा होकर पैर पटकते हुए गांव से चला आया। गांव से करीब दो किलोमीटर दूर सिहोर रजवाहे में बाइक को फेंककर अपने घर चला आया।
यूपी से मुंबई-अमृतसर और शहरों की 50 ट्रेनें कैंसिल, 80 के बदले रूट, देखें लिस्ट
मंगलवार को ग्रामीणों ने जब रजवाहे में बाइक पड़ी देखी तो किसी अनिष्ट की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तभी गांव जल्लूपुर सिहोर के एक व्यक्ति ने बाइक को पहचान लिया और पुलिस को बताया कि यह बाइक उसने अपनी बेटी की शादी में दी थी। बेटी न भेजने पर गुस्साया दामाद बाइक को रजवाहे में फेंककर चला गया है। फिलहाल पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर पुलिसचौकीभेजाहै।
बाइक की रिकवरी के बाद उसकी जानकारी महिला के मायके वालों को दी गई थी। उन्होंने ही बाइक पहचानी। अब मायके वालों का कहना है कि दामाद से बात कर मामला सुलझाया जाएगा। दोनों पति-पत्नी को समझाया जाएगा और महिला को जल्द उसके घर भेजा जाएगा।