फोन को ओवरचार्जिंग और डीप डिस्चार्ज करने से बचें.बैटरी के लिए बहुत ज्यादा गर्मी या बहुत ठंड भी ठीक नहीं होती है.
फोन जब नया रहता है तो बैटरी लंबी चलती है. फिर जैसे-जैसे फोन पुराना होता है, वैसे ही बैटरी कम चलने लगती है. फोन की बैटरी अगर खराब होने लगे तो बहुत दिक्कत होती है. अब डेली लाइफ के ज्यादातर काम के लिए फोन की ही जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर फोन बंद हो जाए तो कई काम रुक जाते हैं. समय के साथ फोन की बैटरी खराब तो होती ही है लेकिन कुछ चीज़ों का ध्यान रख कर बैटरी की हेल्थ को ठीक रखा जा सकता है.
शाओमी ने हाल ही में एक बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत शाओमी, रेडमी के फोन की बैटरी खराब होने पर कम दाम पर रिप्लेस कर दिया जाएगा. इसके अलावा शाओमी ने बैटरी की हेल्थ को ठीक रखने के लिए कुछ सलाल दी है.
साइंटेफिक चार्जिंग- शाओमी ने सलाह दी है कि फोन को ओवरचार्जिंग और डीप डिस्चार्ज करने से बचें. डीप डिस्चार्ज से मतलब है कि फोन को कभी भी पूरी तरह से स्विच ऑफ हो जाने तक डिस्चार्ज नहीं करना चाहिए.
टेम्प्रेचर- फोन और उसकी बैटरी के लिए बहुत ज्यादा गर्मी या बहुत ठंड भी ठीक नहीं होती है.
मॉइसचर- फोन नमी से दूर रखें और देखें कि कभी भी इसमें कुछ लिक्विड न जाने पाए. खासतौर पर बारिश के मौसम में इसमें नमी की समस्या हो सकती है.
ये आदतें भी करती हैं बैटरी को खराब-
अगर आप हाई-एंड गेम्स, वीडियो प्लेयर, कैमरा और सोशल मीडिया जैसे हाई एनर्जी वाले ऐप्स का बहुत लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं तो भी से आपकी बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है और समय के साथ खराब भी हो सकती है.
अगर आप फोन में लो पावर मोड का इस्तेमाल करेंगे तो ये आपके फोन की डिस्प्ले ब्राइटनेस को कम करता है, डिवाइस के परफॉर्मेंस को बैलेंस करता है और सिस्टम एनिमेशन को कम करता है.
Tags: Tech Knowledge, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 11:43 IST