यूपी के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक जारी है। सर्च ऑपरेशन तेज हो गया है। इस बीच सोमवार देर रात उसी क्षेत्र में एक और भेड़िये के हमले में पांच वर्षीय बच्ची घायल हो गई। बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महासी भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बच्ची अपने घर में अपनी दादी के बगल में सो रही थी, तभी अचानक एक भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया, हालांकि उसके परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों की त्वरित कार्रवाई से उसकी जान बच गई। भेड़ियों के हमले में अब तक दस जानें जा चुकी हैं।
महसी में खूनी भेड़ियों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोज सुबह भेड़िए के नए हमले इलाके में चर्चा का विषय बनते हैं। उसी क्रम में पड़ोहिया के मजरा गिरधर पुरवा में अपनी दादी के पास बरामदे में सो रही एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची पर भेड़िए ने हमला कर शिकार बनाने का प्रयास किया। कुछ देर चली छीना झपटी के बाद दादी बच्ची को बचाने में सफल रही। बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी महसी में भर्ती कराया गया है।
गिरधर पुरवा गांव निवासी अनवर अली ने बताया कि उनकी मासूम बेटी अफसाना अपनी दादी सुघरा के पास बरामदे में लेती थी। कि अचानक रात तकरीबन 11:00 बजे एक भेड़िए ने दबे पांव आकर हमला कर दिया। भेड़िए ने बच्ची का गला पकड़ा लेकिन पूरी तरह वह अपने जबड़े में दबा नहीं सका। बच्ची के चिल्लाते ही दादी ने बच्ची को पकड़ कर अपनी तरफ खींचते हुए शोर मचाना शुरू किया। दादी और भेड़िए के बीच कुछ देर छीना झपटी के बाद जैसे ही लोग दौड़ते कि भेड़िया भाग निकला।
ग्रामीणों ने रात में ही भेड़िए की तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। रात में ही परिजनों ने बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी में भर्ती करवाकर इलाज करवा रहे हैं। गांव में भेड़िए के हमले की सूचना पाकर पहुंची वन विभाग व प्रशासनिक टीमों ने सर्च ऑपरेशन व कांबिग शुरू कर भेड़िए की तलाश में जुट गई हैं।