अनपरा,संवाददाता। अनपरा समेत उत्पादन निगम के बिजलीघरों के कोयला स्टाक में अगस्त माह में हुई भारी कमी खतरे की घंटी बजाने लगी है। 7135 मेगावाट क्षमता के अनपरा,ओबरा,पारीछा,जवाहरपुर और हरदुआगंज बिजलीघरों में अगस्त माह में कोयला स्टाक में 5.12 लाख टन की कमी दर्ज की गयी है। अकेले 2630 मेगावाट के अनपरा बिजलीघर में कोयला स्टाक एक माह में 2.70 लाख टन घटकर रविवार एक सितम्बर को महज 1.61 लाख टन रह गया है जो नारमेटिव स्टाक का महज 36 प्रतिशत और साल का न्यूनतम कोयला स्टाक बताया गया है। एनसीएल खदानों में बारिश से उत्पादन प्रभावित होते ही इस बिजलीघर से उत्पादन प्रभावित हो सकता है। हरदुआगंज के कोयला स्टाक मे 1.90 लाख टन,जवाहरपुर में 41 हजार टन,पारीछा में 68 हजार टन की कमी कोयला स्टाक में आयी है।ओबरा के कोयला स्टाक में अलबत्ता थोड़ा इजाफा हुआ है और यह 3 लाख टन के पार पहुंच गया है लेकिन नारमेटिव स्टाक का महज 58 प्रतिशत ही है। ओबरा सी की पहली इकाई लगातार बंद रहने को स्टाक कम न होने की वजह माना जा रहा है।