ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता शपथ दिवस का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार ने शपथ ग्रहण कराया।
राजनीतिक विज्ञान के प्राध्यापक डा. महेंद्र प्रकाश ने कार्यक्रम को जन-जन तक फैलाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक डा. किरन सिंह ने स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन विषय पर चर्चा की। जंतु विभाग के प्राध्यापक डा. तुहार मुखर्जी ने गंदगी से फैलने वाले रोगों के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं में नितेश कुमार ने स्वच्छता अभियान पर, अनूप कुमार ने संक्रामक बीमारियों पर तथा शादाब अंसारी ने स्वच्छता और स्वास्थ्य पर भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. महीप कुमार ने किया। इस मौके पर अनामिका, शिवांगी, अमीषा, आकांक्षा, काजल, पल्लवी, ज्योति, प्रियंका सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।