फेसबुक, इंस्ट्राग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म वैसे तो दोस्ती और दिल की बातों को शेयर करने का प्लेटफार्म माना जाता है। लोग तरह-तरह के वीडियो बनाकर इससे ैसे भी कमाते हैं। कुछ लोग ऐसे-ऐसे वीडियो बनाकर डाल दे रहे हैं जो उनके परिवार के लिए जीवन भर नहीं भूलने वाली दास्तां बन जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ करने की कोशिश लखनऊ में एक छात्रा ने की है। उसने घर के अंदर ही फांसी लगाने की कोशिश की। इंस्ट्राग्राम पर इसका लाइव वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया। छात्रा के इरादे भांप कर इंस्ट्राग्राम की कंपनी मेटा ने तत्काल इसकी सूचना लखनऊ पुलिस को दी। इसके साथ ही छात्रा की लोकेशन भी शेयर की। कुछ मिनटों के अंदर पुलिस छात्रा के घर पहुंच गई और फांसी पर लटकने से कुछ सेकेंड पहले ही उसे बचा लिया गया।
मामला नेगोहां थाना क्षेत्र का है। यहां की एक छात्रा ने परिवार को बिना बताए एक सहपाठी से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। दो साल से छात्रा घर ही थी। सहपाठी उसे अपने घर ले जाने को तैयार नहीं था। इसे लेकर छात्रा का प्रेमी से झगड़ा हुआ। शुक्रवार रात 12 बजे युवती ने इसे लेकर इतनी ज्यादा परेशान हो गई कि जान देने का फैसला कर लिया।
प्रेमी और परिवार को दिखाने के लिए अपनी मौत का लाइव वीडियो भी इंस्ट्राग्राम पर बनाना शुरू कर दिया। छात्रा ने जैसे ही अपने दुपट्टे को पंखे से बांधा इंस्ट्राग्राम के एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने सबकुछ भांप लिया। छात्रा के फांसी लगाने की कोशिश की सूचना लखनऊ पुलिस के मीडिया सेल को लोकेशन के साथ भेज दी। इंस्ट्रा की कंपनी मेटा से मैसेज मिलते ही पुलिस ने भी बिना देर किए भागकर छात्रा के घऱ पहुंची।
तब तक छात्रा अपने गले में फांसी का फंदा डाल रही थी और यह भी कह रही थी कि मैं खुदकुशी करने जा रही हूं। इससे पहले कि छात्रा फांसी पर लटकती पुलिस ने उसके कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंच गई और छात्रा को बचा लिया।
एसओ निगोहां अनुज तिवारी ने बताया कि 12.15 पर टीम छात्रा के घर पहुंची। दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ कर पुलिस कमरे में दाखिल हुई। एसओ के मुताबिक पंखे से दुपट्टा लटक रहा था। छात्रा वीडियो बनाकर खुदकुशी करने जा रही थी। समय पर पहुंचने से उसे बचा लिया गया। छात्रा की काउंसलिंग कर उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है।