बभनी (सोनभद्र)। विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पोखरा में प्राथमिक विद्यालय बसकट्टा के सामने बारिश के कारण सड़क टूट गई है। इससे आवागमन प्रभावित हो गया है। ग्रामीणों ने टूटी सड़क की मरम्मत कराने के लिए प्रदर्शन कर नारेबाजी की। विकास खण्ड बभनी में पिछले महीने हुई बारिश के कारण प्राथमिक विद्यालय बसकट्टा के सामने सड़क टूट गई है। शासन व प्रशासन की तरफ से सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। ग्रामीण जुल्मी सिंह,जगत,राजमती देवी ,समुंद्री देवी,शिव बरत,सुनेशवर, गुलाब,कांता,रामसजीवन आदि ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क के बह जाने के कारण आवागमन भी प्रभावित हो गया है। वहीं पास में ही प्राथमिक विद्यालय बसकट्टा स्थित है। इसी मार्ग से विद्यालय में पढ़ने वाले 42 बच्चे प्रतिदिन आते-जाते है। बच्चे भी दुर्घटना के शिकार हो सकते है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।