यूपी के कानपुर से सोमवार की सुबह-सुबह पुलिस एनकाउंटर हुआ है। कपली मोड़ के पास 25 हजार के इनामी शातिर लुटेरे से पनकी पुलिस का आमना-सामना हो गया। पुलिस के मुताबिक बाइक से जा रहे बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायर झोंक दिया। जवाबी करवाई में उसके पैर में गोली लग गई। घायल होकर वह मौके पर ही गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गई है। पकड़े गए बदमाश ने कुछ दिन पहले शताब्दी नगर स्थित ज्वेलर्स शॉप से लाखों के गहने पार कर दिए थे।
पनकी के शताब्दी नगर निवासी अनुज तिवारी बांके बिहारी के नाम से घर के नीचे ज्वैलरी शॉप चलाते हैं। पिछले आठ अगस्त की रात चोर दुकान का शटर काटकर लगभग दो किलो चांदी के आभूषण समेत दो लाख रुपए कीमत का माल पार कर ले गए थे। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह घटना के आरोपित और शातिर लटेरे 25 हजार के इनामी डूडा कॉलोनी रतनपुर निवासी अनमोल सिंह कपली मोड़ के पास घेर लिया। पुलिस को देखते ही अनमोल ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पैर में गोली लगने से अनमोल घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पनकी, नजीराबाद, नौबस्ता समेत विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। जो पहले भी लूट के मामले में कई बार जेल जा चुका है। साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई में आरोपित कुछ समय पहले ही जेल से छूटा है। आरोपित की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वही घटना में शामिल आरोपित सुमित कुमार को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।