नौ साल बाद कानपुर में सर्किल रेट बढ़ा दिए गए हैं। कृषि भूमि की दरें 7 से 10 आवासीय की 10 से 15 और कॉमर्शियल की दरें 15 से 20 फीसदी बढ़ाई गई हैं। शहर के साथ ही घाटमपुर बिल्हौर और नर्वल तहसीलों की जमीनों का सर्किल रेट भी बढ़ाया गया है। अब सोमवार से नए सर्किल रेट पर जिले में रजिस्ट्रियां होंगी। देर रात बढ़ी हुई दरों की सूची यूपी.एनआईसी.इन की वेबसाइट पर डाल दी गई है।
जिले में दो महीनों से सर्किल रेट बढ़ाने की कवायद चल रही थी। पहले शहर और फिर ग्रामीण क्षेत्रों का सर्किल रेट बढ़ाने के लिए आपत्तियां मांगी गई थीं। 84 आपत्तियां आई थीं। इसमें विधायक, अधिवक्ता से लेकर आम व्यक्तियों ने आपत्तियां दाखिल की थीं। आपत्तियों का रविवार को निस्तारण करने के बाद सात से 20 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ा दिए गए।
नई दरों को तहसीलदार, एसडीएम, उपनिबंधक एआईजी से लेकर डीएम के हस्ताक्षर होने के बाद जारी कर दिया गया। डीएम राकेश कुमार सिंह के मुताबिक सात से 20 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं। नई दरें सोमवार से लागू होंगी। एनआईसी की वेबसाइट पर नई दरें अपलोड कर दी गई हैं।