Elvish Yadav: यू-ट्यूबर एल्विश यादव से ईडी सोमवार को पूछताछ करेगी। उन्हें दो सितम्बर को पेश होने का नोटिस भेजा गया था। ईडी ने इससे पहले भी एल्विश से कई साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ की थी। रेव पार्टियों के लिए सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त में फंसे बिग बॉस ओटीटी-टू के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) का केस दर्ज किया गया था। ईडी के लखनऊ जोन कार्यालय की टीम इस मुकदमे की विवेचना कर रही है। ईडी ने एल्विश के बैंक खातों से हुए लेन-देन का पूरा ब्योरा जुटा लिया है।
इसके साथ ही एल्विश के पास मौजूद लग्जरी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त की भी पूरी जानकारी रखी है। एल्विश समेत छह लोगों के खिलाफ पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने नोएडा के सेक्टर 49 थाने में पिछले साल नवंबर में मुकदमा दर्ज कराया था।
इसी मामले में एल्विश भी गिरफ्तार हुए थे। उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। ईडी सोमवार को इनसे पूछताछ में कई बड़े होटलों व क्लब में होने वाली रेव पार्टी से जुड़े सवाल कर सकती है। साथ ही ईडी उनकी सम्पत्तियों के बारे में सवाल जवाब भी करेगी।