Weak Heart Symptoms: हार्ट हमारे शरीर के सबसे जरूरी और नाजुक अंगों में से एक है. दिल के प्रति लापरवाही तमाम बीमारियों का कारण बन सकती है. हार्ट अटैक ऐसी ही बीमारियों में से एक है. जी हां, यह बीमारी कभी बुजुर्गों में देखी जाती थी, लेकिन आजकल हार्ट अटैक का जोखिम युवाओं में तेजी से बढ़ा है. हार्ट अटैक के लक्षण इतने साइलेंट होते हैं कि पता नहीं ही नहीं चल पाते हैं. अगर संकेत मिलते भी हैं तो लोग लापरवाही कर जाते हैं. अब सवाल है कि आखिर कमजोर हो रहे दिल की पहचान क्या है? शरीर में कौन से लक्षण आते हैं नजर? आइए जानते हैं इस बारे में-
Source link