यूपी के देवरिया में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां पुलिस ने घेराबंदी कर एक ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर चलती ट्रक से कूद गया। जबकि ट्रक आगे की ओर दौड़ता रहा। बिन ड्राइवर ट्रक को अपनी ओर बढ़ता देख पुलिसवालों के होश उड़ गए। बेकाबू ट्रक थाने की चहारदीवारी को तोड़ते हुए पेड़ से टकराया। पेड़ से टकराने से पहले ट्रक ने थाना परिसर में खड़ी तीन बाइकों को भी तहस-नहस कर दिया। गार्ड और चौकीदार ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया।
रविवार की सुबह रायबरेली से गोवंशीय पशुओं से भरा एक ट्रक बिहार जा रहा था। सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनू घाट चौराहे से वह गोरया घाट वाले मार्ग पर मुड़ गया। बरियारपुर पुलिस ने महुआनी चौराहे पर संदिग्ध ट्रक आने की जानकारी मिलते ही नाकेबंदी कर दी। बैरियर के साथ पुलिस टीम को देखकर ट्रक चालक ने वाहन को भीखमपुर रोड की ओर मोड़ दिया। कसया ढाला होते हुए ट्रक कसया की ओर जाने लगा। यह देख बरियारपुर पुलिस ने रामपुर कारखाना थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद को संदिग्ध ट्रक के जाने की जानकारी दी। इसकी सूचना मिलते ही रामपुर कारखाना थानेदार फोर्स के साथ थाना गेट पर जम गए। करीब 9 बजे भारी फोर्स को थाना गेट पर देखकर ड्राइवर चलते ट्रक से कूद गया।
बिना ड्राइवर के ट्रक बेकाबू होकर थाना गेट के पास खड़ी तीन बाइक को क्षतिग्रस्त करते हुए चहारदीवारी से जा टकराया। चहारदीवारी टूट गई। ट्रक, चहारदीवारी तोड़कर पेड़ से टकराकर रुक गया। चहारदीवारी के पास पेड़ के चबूतरे पर बैठे गार्ड और चौकीदार ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। उससे पशुओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।