Rajashthan 2024 : राजस्थान स्टॉक सेलेक्शन बोर्ड, जयपुर कल 02 सितंबर 2024 से सीनियर सेकेंडरी लेवल पदों पर भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट(सीईटी) 2024 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajashthan.gov.in और www.rssb.rajashthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को राजस्थान सीईटी का फॉर्म भरने के लिए 02 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 को रात्रि 11:59 पीएम तक का समय दिया जाएगा। इस अवधि के अंतर्गत ही फॉर्म भरने के साथ जन सुविधा केन्द्र, नेट बैकिंग,डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए पंजीकरण शुल्क भी देना होगा।
पदों का विवरण :
राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा,राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा, राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा के सहित अन्य विभागों में वनपाल,छात्रावास अधिक्षक, लिपिक ग्रेड-2,कनिष्ठ सहायक और कांस्टेबल समेत अन्य पदों पर भर्तियों के लिए सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सीईटी 12वी स्तर की परीक्षा एक समान पात्रता परीक्षा है। यह वर्ष में कम से कम 1 बार आयोजित की जाती है और इसका स्कोर परिणाम आने के डेट से एक वर्ष के लिए मान्य होता है।
पंजीकरण शुल्क :
सामान्य वर्ग,क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग- 600 रुपए
अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क – 400 रुपए
समस्त दिव्यांगजन के लिए आवेदन शुल्क – 400 रुपए
आयु : सीईटी(सीनियर सेकेंडरी लेवल) के आवेदन के लिए उम्मीदवार की 01 जनवरी 2025 तक आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एग्जाम डेट : राजस्थान स्टॉफ सेलेक्शन बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, सीईटी 2024 12वीं लेवल की परीक्षाआों का आयोजन बोर्ड 23 अक्टूबर 2024 से लेकर 26 अक्टूबर 2024 के बीच कराएगा। बोर्ड द्वारा सभी अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
एग्जाम पैटर्न : राजस्थान सीईटी की परीक्षा में 300 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके लिए परीक्षार्थियों को 03 घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे। सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे और गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सभी प्रश्न सीनियिर सेकेंडरी स्तर के होंगे। अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑनलाइन वेबसाइट चेक कर सकते हैं।