मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जन हित के कार्यों में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। चम्पावत में शनिवार को मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ संवाद किया।
कहा कि चम्पावत समेत पूरे प्रदेश के विकास के लिए बुजुर्गों के अनुभवों का लाभ लिया जाएगा। धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में कहा कि धरातल पर विकास दिखने लगा है। चम्पावत कैंप कार्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री धामी ने वरिष्ठ नागरिकों से संवाद में कहा कि राज्य की सामाजिक संरचना को मजबूत आधार देने के लिए वरिष्ठजनों के अनुभवों का उपयोग किया जाना आवश्यक है।
आदर्श उत्तराखंड की परिकल्पना वरिष्ठों के अनुभव से साकार होगी। उन्होंने कहा कि सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। चम्पावत को आदर्श जिला बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।
राज्य सरकार ने सभी विभागों की कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को ऑनलाइन मोड पर अपडेट किया है। संवाद के दौरान सीमांत तल्लादेश, कठाड़, सूखीढांग से आए लोगों ने क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी समेत विभिन्न समस्याएं उठाईं।
सीएम धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक के दौरान संवाद में कहा कि प्रदेश में धरातल पर विकास दिखने लगा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आदर्श जिला बनाने के लिए तमाम घोषणाएं अब धरातल पर नजर आने लगी हैं।
कार्यकर्ताओं संग सह भोज के दौरान धामी ने परंपरागत पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाया। कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा। इससे पहले मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया। न्याय के देवता गोल्ज्यू मंदिर में धामी ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की तरक्की की कामना की।