दुबई की फ्लाइट से लखनऊ आ रहे एक यात्री ने नशे में धुत हो कर खूब हंगामा किया। शराब पीने से रोकने पर एयरहोस्टेस से अभद्रता की। फ्लाइट के उतरने के तुरंत बाद यात्री को सीआईएसएफ के सुपुर्द कर दिया गया। बाद में उसको चेतावनी देकर छोड़ा गया। दुबई से सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 194 की फ्लाइट ने उड़ान भरी। इसके कुछ देर बाद सीट संख्या 26 एफ पर बैठे एक यात्री ने शराब पीना शुरू कर दिया। यात्री के पूरी तरह नशे में धुत होने पर बगल की सीट पर बैठी एक अन्य महिला यात्री ने उसे और शराब पीने से रोकने का प्रयास किया तो वह उस पर चीखने लगा।
महिला ने केबिन क्रू को शिकायत की। एयरहोस्टेस ने मना किया तो उस पर चीखने लगा। इसके बाद फ्लाइट कैप्टन ने उसे मौखिक चेतावनी दी लेकिन यात्री नहीं माना। फिर उसे लिखित चेतावनी दी गई लेकिन यात्री हंगामा करने लगा। एयरहोस्टेस को गालियां देने लगा। अन्य यात्रियों से अभद्रता भी की। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार फ्लाइट के लखनऊ में उतरने के बाद यात्री को सुरक्षा बल के हवाले कर दिया गया। सह यात्री या केबिन क्रू की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई। इस पर माफी मांगने के बाद यात्री को छोड़ दिया गया।
रनवे पर विमान खराब, यात्रियों ने किया हो-हल्ला
लखनऊ से 114 यात्रियों को लेकर हैदराबाद के लिए उड़ान भरने जा रहा विमान ऐन मौके पर खराब हो गया। कुछ देर बाद एयरलाइंस ने फ्लाइट निरस्त होने की घोषणा कर दी। इस पर यात्रियों ने हंगामा किया। एयरइंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आईएक्स 1953 में कोई तकनीकी खराबी आ गई जिसकी वजह से इसे निरस्त करना पड़ा।