बरेली में उर्स ए रजवी में शामिल होने दूसरे शहरों से पहुंचे फड़ लगाने वालों ने सड़क पर नमाज पढ़ना शुरू की तो पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान नमाजियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। मामला सीधे दरगाह तक पहुंच गया। काफी देर तक लोगों ने इस मसले पर बैठक भी की।
शुक्रवार को जुमा नमाज को लेकर मस्जिद नमाजियों से खचाखच भर गई। आला हजरत उर्स के दूसरे दिन इस्लामिया पर भी जुमा नमाज अदा की गई। इसके अलावा शहर से देहात की मस्जिदों में नमाज हुई। वहीं उर्स में दूर दराज से आए फेरी लगाने वालों ने सड़क किनारे ही नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। फेरीवालों ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे थे। भीड़ अधिक होने की वजह से इनमें से कई लोग अंदर जा ही नहीं पाए। इनमें से कुछ लोगों ने बाहर सड़क पर ही नमाज पढ़ने की कोशिश की।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उन्हें रोक दिया। कुछ लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया। हल्की नोकझोंक भी हुई। हालांकि, समझाने पर वह मान गए। मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कुछ लोग दरगाह पर इस मसले को लेकर पहुंच गए। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग सड़क पर नमाज पढ़ रहे हैं। लोगों को समझाकर वहां से हटा दिया गया। इस दौरान किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई।