गुरुग्राम में बच्ची की हत्या करने और उसके शव को आग लगाने से पहले 16 वर्षीय किशोर ने मोबाइल फोन पर सर्च कर सभी जानकारी हासिल की थी। हत्या कैसे कर सकते हैं और शव को ठिकाने कैसे लगाया जा सकता है, इसके बारे में उसने मोबाइल फोन पर घंटों तक सर्च किया था।
इसके बाद उसने सोमवार सुबह बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए कपड़े और कपूर डालकर उसे आग लगा दी थी। पूछताछ के दौरान किशोर ने बताया कि उसको रुपयों की जरूरत थी। उसने अपने जानकार के घर जाकर जेवरात चोरी करने के लिए 27 जून को यह योजना तैयार की थी। जेवरात किस ज्वेलर्स को बेचने हैं, उसकी भी पहचान किशोर ने पहले ही कर ली थी।
किशोर दो बार हो चुका है फेल : हत्या का आरोपी किशोर अभी आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। वह दो बार फेल भी हो चुका है और एक बार उसकी कंपार्टमेंट भी आ चुकी है। सोसाइटी के लोगों के अनुसार, किशोर तीन साल पहले घर से भाग भी चुका है।
दो दिन और पूछताछ करेगी पुलिस : पुलिस द्वारा किशोर को मंगलवार दोपहर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। बोर्ड को किशोर के अपराध के बारे में जानकारी दी गई। किशोर से पूछताछ के लिए बोर्ड से दो दिन का समय और मिल गया।
सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे
मंगलवार दोपहर तीन डॉक्टरों के बोर्ड के द्वारा बच्ची का पोस्टमॉर्टम किया गया। इस दौरान बच्ची के परिजन और पुलिस अधिकारी मोर्चरी में मौजूद रहे। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची का पहले गला दबाकर हत्या की गई थी और उसके बाद शव को जला दिया गया था, शव 50 फीसदी जल गया था। डॉक्टरों द्वारा बच्ची के शरीर से दो अलग-अलग सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें एक सैंपल शरीर से लेकर भेजा गया है। इसके अलावा दूसरा सैंपल बच्ची के साथ यौन-उत्पीडन हुआ था या नहीं इसकी पुष्टि के लिए भेजा गया है।
किशोर बदल रहा बयान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोर बार-बार बयान बदल रहा है। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि उस पर किसी की उधार तो नहीं थी, जो उसने चोरी करने की योजना बनाई। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि कितने रुपये की उधार थी और वह किसको देनी थी।
एसीपी उद्योग विहार नवीन शर्मा ने कहा, ”किशोर से पूछताछ के लिए बोर्ड के समक्ष पेश कर दो दिन के लिए समय मिला है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अपराध शाखा की टीमें भी जांच में जुटी हुई है।”