यूपी को कल से एक और वंदेभारत ट्रेन मिल जाएगी। मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन का नियमित संचालन रविवार से शुरू हो जाएगा। रेलवे ने ट्रेन किराये की सूची जारी कर दी है। यात्री ट्रेन में मेरठ से लखनऊ तक 1355 रुपये में आरामदायक सफर कर सकेंगे। जबकि लखनऊ से मेरठ तक का किराया 1300 रुपये निर्धारित किया है। हालांकि इसकी वजह कैटरिंग चार्जेस की वजह से दोनों ओर के किराये में अंतर रहेगा। वंदे भारत ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास समेत 439 सीटें हैं।
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ करेंगे। मेरठ स्टेशन से ट्रेन को दोपहर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। ट्रेन का विधिवत संचालन रविवार एक सितंबर से शुरू होगा। रेलवे ने ट्रेन का किराया जारी किया है। यात्री वातानुकूलित वंदे भारत में 1355 रुपये में मेरठ-लखनऊ के सफर आनंद ले सकेंगे। मेरठ से 2 सितंबर को चलने वाली ट्रेन(22490)में एक्जीक्यूटिव क्लास में किराया 2415 रुपये निर्धारित किया गया है।
मेरठ से मुरादाबाद तक चेयरकार में 610 रुपये व मुरादाबाद से लखनऊ तक 1160 रुपये किराया अदा करना होगा। एक सितंबर को लखनऊ से चलने वाली वंदे भारत का मेरठ तक किराया चेयरकार में 1300 रुपये रहेगा। इसी क्लास में लखनऊ से मुरादाबाद तक 880 रुपये और मुरादाबाद से मेरठ तक 710 रुपये किराया लगेगा। जबकि मुरादााबाद से बरेली का किराया चेयरकार में 550 रुपये व ईसी में 980 रुपये रहेगा।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि मेरठ से मुरादाबाद वंदे भारत ट्रेन ढाई बजे आएगी। इसके स्वागत कार्यक्रम के साथ ही ट्रेन को बरेली के लिए रवाना किया जाएगा। ट्रेन का बरेली में भी स्वागत कार्यक्रम रखा है। रविवार से ट्रेन का नियमित रूप से संचालन शुरू हो जाएगा।
वंदे भारत ट्रेन के किराए पर नजर
लखनऊ से मेरठ (22489)- चेयरकार 1300 और एग्जीक्यूटिव क्लास 2365
लखनऊ से मुरादाबाद चेयरकार 880 एग्जीक्यूटिव क्लास 1710
मुरादाबाद से मेरठ चेयरकार 710 एग्जीक्यूटिव क्लास 1195
मेरठ से लखनऊ (22490) चेयरकार 1355 एग्जीक्यूटिव क्लास 2415
मेरठ से मुरादाबाद चेयरकार 610 एग्जीक्यूटिव क्लास 1110
मुरादाबाद से लखनऊ चेयरकार 1160 एग्जीक्यूटिव क्लास 2005