यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को सेंध लगाने की कोशिश की गई। जौनपुर के तिलकधारी इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गेट पर जांच के दौरान ही युवक पर पुलिस को शक हो गया। उसके एडमिट कार्ड और आधार कार्ड का मिलान नहीं होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। हालांकि उसे परीक्षा देने दिया गया। वह पुलिस की कस्टडी में ही परीक्षा देता रहा। परीक्षा समाप्त होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हो गया।
जौनपुर में अन्य कॉलेजों के साथ ही तिलकधारी इण्टर कॉलेज पर भी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। कॉलेज के ब्लाक बी पर परीक्षा देने पहुंचे एक युवक के एडमिट कार्ड और आधार कार्ड में अंतर दिखाई दिया तो पुलिस को कुछ शक हुआ। गहनता से जांच शुरू हो गई। हिरासत में ही उसे परीक्षा देने की इजाजत भी दे दी गई। इस बीच जांच में पता चला कि असली नाम राघवेन्द्र प्रताप वर्मा है। वह विरेन्द्र कुमार के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया कि इस सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 436/24 धारा 318(4) बीएनएस व धारा 6/7 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधि0 2024 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।