अनपरा,संवाददाता। उमस भरी गर्मी से प्रदेश में बिजली खपत रिकार्ड स्तर पर पहुंच सकती है। यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह सम्भावना जतायी है। सितम्बर महीने में प्रदेश में पहली बार बिजली की पीक डिमाण्ड 31500 मेगावाट तक जा सकती है। बीते आठ अगस्त को जारी संशोधित अनुमान में हालांकि तमाम स्त्रोत्रों से उपलब्ध बिजली को देखते हुए इसको भी पूरा करने की उम्मीद जतायी गयी है। इससे पूर्व इसी साल जून माह में(13 जून को) अभी तक की किसी भी दिन में सर्वाधिक पीक डिमाण्ड 30618 मेगावाट तक पहुंची ही पहुंची थी। रोजना औसत बिजली खपत में अलबत्ता अधिक इजाफे की उम्मीद नही है। सितम्बर मे यह 542 मियू रोजाना तक ही सीमित रहने की सम्भावना जतायी है। चालू अगस्त माह में यह अभी तक 521 मियू के निकट बनी रही है।
प्रदेश की ओबरा सी बिजलीघर की एक इकाई को छोड़ वर्तमान में प्रदेश की उत्पादन निगम,निजी क्षेत्र और एनटीपीसी संयुक्त उपक्रम की सभी 48 इकाइयां उत्पादनरत है। रिहन्द जलाशय में भी जलस्तर बढ़ने से ओबरा-रिहन्द जलविद्युत गृहों की सभी नौ मशीनों से रोजाना लगभग 390 मेगावाट बिजली हासिल हो रही है जो बिजली खपत में इजाफे के दौरान काफी सहायक होगी।