अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली ने परियोजना प्रभावित/समीपवर्ती जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के जरिये आत्म निर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। आशादीप फाउंडेशन के सहयोग से उन्हे 04 माह का सिलाई प्रशिक्षण देकर कुल तीस महिलाओं को सिलाई मशीने वितरित की गयी है। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन सिद्धार्थ मण्डल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, विशिष्ट अतिथि वनिता समाज की अध्यक्षा पीयूषा अकोटकर के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत चिल्काडांड,परसवार राजा, कोटा, खड़िया इत्यादि गाँवो की प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीने और प्रमाण पत्र, उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके परअमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) अपर महाप्रबन्धक सिद्धार्थ मंडल , डी एन पाण्डेय, उप महाप्रबंधक(सिविल), एस ए सिद्दीकी, एसोसिएट की उपस्थित रही।