सोनभद्र, संवाददाता। स्वाधीनता के पश्चात देश में पहली बार हुए आम चुनाव में दुद्धी-राबर्ट्सगंज क्षेत्र (संयुक्त) विधानसभा के प्रथम विधायक ब्रजभूषण दास मिश्र “ग्रामवासी”की 150 वीं जयंती ग्रामवासी सेवा आश्रम चोपन के प्रांगण में मनायी गई। इस दौरान ग्रामवासी की प्रतिमा कलक्ट्रेट स्थित गांधी पार्क में स्थापित करने की पुरजोर मांग उठाई गई।
ग्रामवासी पुत्री शुभांश मिश्रा को, इतिहासकार/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन दीपक कुमार केसरवानी ने केंद्रीय हिंदी निदेशालय भारत सरकार नई दिल्ली की तरफ से प्रकाशित कृति “भारतीय संस्कृति में सूर्य उपासना” भेंट कर दीर्घायु जीवन की कामना किया। दीपक केसरवानी ने कहा कि”ग्रामवासी दादा ने असहयोग आंदोलन 1942 में मिर्जापुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, कालांतर में मिर्जापुर जनपद के द्वितीय जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में इस क्षेत्र के विकास का कार्य किया। साथ ही साथ मेरे पूर्वज मिर्जापुर जनपद के प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अहरौरा नगर के निवासी बद्री प्रसाद, ज्वाला प्रसाद, जगन्नाथ प्रसाद, वृंदा प्रसाद, गौरी शंकर, श्रीराम, रॉबर्ट्सगंज से बलराम दास केसरवानी ग्रामवासी दद्दा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वाधीनता आंदोलन में भाग लिया था। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग किया कलक्ट्रेट में स्थापित गांधी पार्क में ग्रामवासी की आदम कद की प्रतिमा एवं जनपद सोनभद्र के 112 सेनानियों के नाम की सूची, सोनभद्र में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान घटी घटनाओं का विवरण प्रस्तर स्तंभ पर उत्कीर्ण कराया जाना चाहिए।