मेरठ से लखनऊ के लिए वंदेभारत ट्रेन एक सितंबर से चलने लगेगी। 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। ट्रेन रविवार को लखनऊ से रवाना होगी। जबकि सोमवार को मेरठ से चलेगी। ट्रेन हफ्ते में केवल छह दिन चलेगी। मंगलवार को संचालन नहीं होगा। मेरठ से लखनऊ के बीच 459 किमी की दूरी ट्रेन 7.10 घंटे में तय करेगी। ट्रेन का मुरादाबाद और बरेली में ठहराव होगा। मेरठ से ट्रेन सुबह 6.35 बजे चलेगी। मुरादाबाद में 8.35 और बरेली में 9.56 पर पहुंचेगी। इसके बाद सीधे लखनऊ दोपहर में 01.45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन वापसी में दोपहर 2.45 बजे लखनऊ से चलकर रात दस बजे मेरठ पहुंचेंगी। ये मंडल की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है। इससे पहले पिछले साल मई में देहरादून से आनंद विहार के लिए और इस साल मार्च में देहरादून से लखनऊ के लिए ये ट्रेन चल रही है।
हफ्ते में छह दिन दौड़ेंगी वंदे भारत, टाइम टेबल तय
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि वंदे भारत का वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। ट्रेन का मंगलवार को संचालित नहीं होगी। ट्रेन संचालन एक सितंबर से लखनऊ से शुरू हो जाएगा। लखनऊ से दोपहर में 2.45 बजे चलेगी। जबकि मेरठ से दो सितंबर यानी सोमवार को सुबह 6.35 बजे चलेगी। वंदे भारत ट्रेन के किराए का निर्धारण भी जल्द जारी हो जाएगा।
वंदे भारत के उद्घाटन पर सांसद-मेयर सहित जुटेंगे वीआईपी
रविवार से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उदघाटन शनिवार होगा। पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। उदघाटन के साथ ही मेरठ से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। आठ कोच की रैक वाली वंदे भारत के स्वागत के लिए मुरादाबाद और बरेली में विशेष आयोजन की तैयारी है। ट्रेन मेरठ से दोपहर 12.35 बजे चलकर मुरादाबाद में 14.30 बजे पहुंचेगी। यहां से चलकर बरेली में 15.51 बजे और वहां से लखनऊ 19.40 बजे पहुचेंगी।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत की तैयारी की जा रही है। इस आयोजन में वीआईपी लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा के अलावा मेयर विनोद अग्रवाल, शहर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि और गणमान्य मौजूद रहेंगे। इसदिन के लिए पास जारी किये जा रहे हैं, जिसे लेकर यात्रा फ्री कर सकेंगे।
पुलिस भर्ती परीक्षा और बरेली में उर्स के चलते कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था
मुरादाबाद। 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा का अंतिम दिन भी है। स्टेशन पर भीड़भाड़ रहेगी। इसे लेकर ट्रेन के आने जाने के दौरान स्टेशन पर किसी तरह की अव्यवस्था रोकने के लिए रेलवे पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। पर बरेली में चुनौती ज्यादा होगी, क्योंकि वहां पुलिस भर्ती के अलावा चल रहे उर्स से सुरक्षा की ज्यादा तैयारी की जा रही है।
यह होगा टाइम टेबल
मेरठ से लखनऊ ट्रेन संख्या 22490
स्टेशन… आगमन….प्रस्थान
मेरठ ………….. 6:35
मुरादाबाद…8:35….8:40
बरेली….9:56……9:58
लखनऊ…13:45……..
लखनऊ से मेरठ ट्रेन संख्या 22489
स्टेशन आगमन प्रस्थान
लखनऊ ………….14:45
बरेली…18:02……..18:04
मुरादाबाद….19:32…..19:37
मेरठ…22:00 …………………