उन्नाव के बारा सगवार थाना क्षेत्र के करनाईपुर गांव में गुरुवार सुबह कमरे में पटाखों के बनाने के दौरान विस्फोट होने से कई लोग झुलस गए। धमाका इतना तेज था कि दो मंजिला घर ढह गया और आसपास स्थित घरों को भी नुकसान पहुंचा। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फायर स्टेशन और पुलिस को घटना की सूचना दी है। फोर्स ने मौके पर पहुंच मकान में फंसे झुलसे लोगों को बाहर निकाल कर स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है।
करनाईपुर गांव के रहने वाले सुनील कुमार अपने दो मंजिला घर में दीवाली को लेकर पटाखों के बनाने का कार्य कर रहा था। घर में पटाखे बनाए जाने के दौरान सुबह करीब 11 बजे अचानक हुए विस्फोट से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट इतना जोरदार था कि सुनील का दो मंजिला घर ढह गया और आसपास की कई इमारतों और घरों को भी नुकसान पहुंचा। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और किसी तहर घर में फंसे घायलों में सुनील कुमार और मेहतू को बाहर निकाला और पुलिस व फायर स्टेशन को सूचना दी।
जानकारी होने पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने सभी कर्मियों से मौके पर पहुंच कर बचाव कार्यो के निर्देश दिए है। उधर, झुलसे सुनील कुमार और मेहतू को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। मौके पर पहुंची बारा सगवर पुलिस और दमकल कर्मियों से आग बुझाए जाने के बाद मलबे को हटा कर जांच पड़ताल की जा रही है।