RIL 47th AGM: मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की आज 47वीं वार्षिक आम बैठक शुरू हो चुकी है। देश के सबसे धनी व्यक्ति और कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कंपनी के 35 लाख से ज्यादा शेयरहोल्डरों को संबोधित कर रहे हैं। सिर्फ रिलायंस के लिए ही नहीं शेयरहोल्डरों के लिए भी ये मीटिंग काफी अहम है। इस मीटिंग में न सिर्फ कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ प्लान्स की घोषणाओं की उम्मीद है बल्कि जियो के आईपीओ को लेकर भी किसी बड़ी घोषणा की उम्मीद की जा रही है।
शेयरहोल्डरों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि 5 सितंबर, 2024 को 1:1 के रेशो में बोनस शेयर का ऐलान किया जा सकता है।
ये खबर अभी अपडेट हो रही है…