सोनभद्र, संवाददाता। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सितंबर को जिले में संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। वह लोढ़ी में संत कीनाराम की प्रतिमा का लोकार्पण, सी तापीय परियोजना का लोकार्पण के साथ ही एनटीपीसी के नये प्लाट की आधारशिला रख सकते हैं। इसको लेकर उरमौरा से लोढ़ी तक सड़क की मरम्मत कराई जा रही है। इसके अलावा अधूरे आवासों को पूरा करने का काम किया जा रहा है। ओबरा सी परियोजना बीते मार्च महीने में ही तैयार हो गई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण अभी तक इस परियोजना का लोकार्पण नहीं हो पाया है। इसके अलावा एनटीपीसी एक नई परियोजना भी ओबरा में स्थापित कर रही है। इस परियोजना की आधारशिला भी रखा जाना है। वही संत कीनाराम पब्लिक स्कूल में संत कीनाराम की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसका भी लोकार्पण किया जाना है। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी बीएन सिंह व एसपी डा.यशवीर सिंह संत कीनाराम पब्लिक स्कूल में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। संत कीनाराम की तरफ जाने वाले रास्ते पर बने गड्ढे को बुधवार को भरने का काम शुरू कर दिया गया। इसके अलावा पब्लिक स्कूल के आसपास के अधूरे आवास को पूरा कराने का काम किया जा रहा था। साथ ही विद्यालय में टेंट आदि लगाने की तैयारी भी की जा रही है।