टीवी खरीदने का मन करता है तो समझ में नहीं आता है कि कौन सा टीवी खरीदा जाए. वैसे तो बाज़ार में कई सारे ऑप्शन हैं लेकिन हर कोई कोई ऐसा टीवी लेना चाहता है जिसपर कोई ऑफर दिया जा रहा है. घर के किसी भी होम अप्लायंस या इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर अगर कोई अच्छी डील या डिस्काउंट मिल जाए तो पैसों की बचत हो जाती है. इसी बीच अगर आप भी पैसों की करना चाहते हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट एक अच्छा मौका लाया है. फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक सेल शुरू हो चुकी है, और यहां से भारी डिस्काउंट पर खरीदारी की जा सकती है.
सेल में वैसे तो टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन सभी तरह के बड़े अप्लायंस पर छूट दी जा रही है, लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं टीवी पर मिलने वाले कुछ तगड़े डिस्काउंट के बारे में.
फ्लिपकार्ट की सेल में Mi by Xiaomi A सीरीज़ (43 इंच) फुल HD LED स्मार्ट गूगल टीवी 2024 एडिशन को 36% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. इस टीवी को छूट के बाद 35,999 रुपये के बजाए 22,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. एक्सचेंज पर 3,200 रुपये की छूट मिल जाएगी. ये फुल HD 1920×1080 पिक्सल के साथ आता है.
Coocaa फ्रेमलेस (43 इंच) फुल HD LED स्मार्ट गूगल टीवी 2024 एडिशन को 52% की छूट पर खरीदा जा सकता है. डिस्काउंट के बाद इस टीवी को सेल में 39,990 रुपये के बजाए 18,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
Daiwa (43 इंच) फुल HD LED स्मार्ट Linux TV 2024 एडिशन को करीब आधे दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस टीवी को 48% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस टीवी को 27,990 रुपये के बजाए 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें कि इसपर एक्सचेंज ऑफर नहीं दिया जा रहा है.
Hinsense (50 इंच) टीवी को ग्राहक फ्लिपकार्ट से 33% के डिस्काउंट के बाद 59,999 रुपये के बजाए 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस टीवी को एक्सचेंज ऑफर के तहत 4,700 रुपये की अलग से छूट पर भी खरीदा जा सकता है. ये टीवी 3840×2160 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है.
Tags: Flipkart sale
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 06:43 IST