फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में बिना हेलमेट के बाइक चलाना पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को महंगा पड़ गया है। जिस बाइक को दुष्यंत चौटाला चला रहे थे, उसका 2 हजार रुपए का चालान कटा है। ये बाइक रियासत अली के नाम से पंजीकृत है।
बता दें कि जेजेपी नेता करामत अली ने गोची में एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में आये थे। पुलिस का कहना है कि कम से कम 100 जेजेपी कार्यकर्ताओं को बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते देखा गया। ऐसे में पुलिस नंबर प्लेटों की पहचान कर रही है और इस आधार पर चालान भेजे जाएंगे।
दुष्यंत चौटाला ने बिना हेलमेट दौड़ाई बाइक, कटा चालान
रोड शो के दौरान कुल 15 चालान कटे
फरीदाबाद में हुए इस रोडशो के दौरान कुल 15 चालान कटे। वहीं चौटाला ने कहा कि जेजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में है, तैयारियां तेजी से चल रही हैं। गौरतलब है कि अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी और चंद्र शेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन की घोषणा की है। गठबंधन फॉर्मूले के तहत, जेजेपी 90 विधानसभा सीटों में से 70 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आजाद समाज पार्टी 20 पर चुनाव लड़ेगी।