यूपी के अम्बेडकरनगर जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के दहियावर के मजरे दरवेशपुर निवासी एक व्यक्ति को देश विरोधी गतिविधियों के संचालन व पाकिस्तान से खाते में पैसा आने के बाद एनआईए व कर्नाटक पुलिस ने उसके आवास पर सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। बाद में पुलिस जनपद मुख्यालय से उसे कर्नाटक लेकर रवाना हो गई।
दहियावर के मजरे दरवेशपुर निवासी लालचंद (26) पुत्र मुन्नीलाल कर्नाटक में किसी कम्पनी के माध्यम से पानी वाले जहाज पर कार्य करता है। 13 अप्रैल को वह अपने भाई की शादी में घर आया था और तब से यहीं रह रहा था। बुधवार सुबह लगभग पांच बजे जब गांव के ज्यादातर लोग सो रहे थे उसी समय आधा दर्जन गाड़ियां जैसे ही लालचंद के घर के बाहर रुकीं। ग्रामीण लालचंद के घर के पास पहुंचना चाहते थे लेकिन एनआईए के अफसरों ने लालचंद के पास फटकने तक नहीं दिया, बल्कि उसके नये वाले मकान में सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक लगातार पूछताछ करते रहे।
परिवार वालों को भी लालचंद से मिलने तक नहीं दिया गया। लालचंद व उसके भाई के कमरों को खुलवाकर विधिवत एक-एक सामान की तलाशी ली गयी। जब तक मकान के एक एक सामान की तलाशी हो नहीं गई तब तक लालचंद से किसी को मिलने नहीं दिया गया। लालचंद की पत्नी प्रमिला ने बताया कि उसके पति निर्दोष हैं, बीते दिनों उनके खाते में 22 हजार रुपये पड़ोसी देश पाकिस्तान से आया था, उसी ममाले में एनआईए व कर्नाटक पुलिस पूछताछ करने के बाद उन्हें अभिरक्षा में लेकर गई है। उधर बताया जाता है कि लालचंद के खाते में आय से कहीं ज्यादा धन आया है और यह धन किसी देश विरोधी संगठन ने भेजा है।
एनआईए ने दर्ज कराया था मुकदमा
एनआईए ने 2023 में हैदराबाद में आरसी 02/2023 120बी, 121ए आईपीसी 1860, यूए (पी) एक्ट 1967 आफिसियल सीक्रेट एक्ट 1923 के तहत लालचंद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था। मुकदमे की विवेचना के दौरान ही 13 अप्रैल को कर्नाटक से फरार होकर वह अपने गांव लौट आया था। बुधवार को सुबह ही लालचंद के दरवेशपुर स्थित आवास पर छापा मारकर एनआईए के अधिकारी उसे अपने साथ ले गए।
अलीगंज पुलिस को पुख्ता जानकारी नहीं
अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें मात्र एनआईए टीम के दरवेशपुर आने की जानकारी है। वह लोग क्या कर रहे हैं उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। एनआईए की टीम ने अलीगंज थाना पुलिस को किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी है।