सोनभद्र, संवाददाता। मेजर ध्यानचन्द की 29 अगस्त को मनाई जाने वाली जयंती के उपलक्ष्य में जनपद में वृहद खेल आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को विशिष्ट स्टेडियम तियरा में बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी समीम अहदम ने बताया कि मेजर ध्यानचन्द जयंती (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस पर 26 से 31 अगस्त तक वृहद खेल के आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल छह टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डीआईओएस जयराम सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टीमों ने अपने-अपने पूल में मैच खेलते हुए फइनल मैच में सेकेंट हाई कावेंट स्कूल व भगत सिंह स्पोर्टिगं क्लब की तरफ से खेला गया। जिसमें तीन क्वार्टर खेलते हुए भगत सिंह स्पोर्टिगं क्लब ने 10-8, से सेकेंट हाट कांवेंट स्कूल को परास्त करते हुए विजेता बनी। इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में व्यायाम प्रशिक्षिका ओबरा प्रिति मिश्रा, विश्वास शर्मा एवं सुमंगला शर्मा अन्तर्राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच, सुबास वालीबाल कोच, सुनील यादव एथलेटिक्स कोच, संजय सिंह व्ययाम प्रशिक्षक रहे। क्रीड़ा अधिकारी ने अतिथियों एवं अन्य खेल प्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किया।