नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज बड़ौदा “तिरंगा प्लस डिपॉजिट योजना” की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज (Fixed Deposits Rates Hike) की पेशकश कर रहा है. इससे ग्राहकों को बढ़ती महंगाई से लड़ने में मामूली ही सही, लेकिन मदद जरूर मिलेगी. बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है.
बैंक ऑफ बड़ौदा 399 दिनों के लिए एफडी कराने पर ग्राहकों को 7.50 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. नई ब्याज दर 1 नवंबर 2022 से प्रभाव में आएंगी. इस नए ब्याज दर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक अजय के. खुराना ने कहा कि बढ़ती ब्याज दर के माहौल में हम उपभोक्ताओं को उच्च ब्याज दर की पेशकश करके खुश हैं. उन्होंने कहा कि ब्याज दर इसलिए बढ़ाई गई ताकि वे अपनी बचत पर अधिक रिटर्न कमा सकें.
बैंक ऑफ बड़ौदा इस स्कीम के तहत ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर ऑफर करेगा. बैंक के मुताबिक, नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट पर ग्राहकों को अधिक लाभ प्रदान करते हुए रिटेल टर्म डिपॉजिट पर नॉन-कॉलेबल प्रीमियम को 0.15% से बढ़ाकर 0.25% करने का फैसला लिया है.
क्या है तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम
तिरंगा प्लस डिपॉजिट योजना के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा 399 दिनों के लिए आम ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.74 फीसदी और सीनियर सिटिजन को 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक की बड़ौदा एडवांटेज रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम (नॉन-कॉलेबल) पर ब्याज दरों में नॉन-कॉलेबल प्रीमियम को 0.15% प्रति वर्ष से 0.25% प्रति वर्ष बढ़ाया है. वहीं बैंक की बड़ौदा एडवांटेज रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम (नॉन-कॉलेबल) पर ब्याज दरों में नॉन-कॉलेबल प्रीमियम को 0.15% प्रति वर्ष से बढ़ाने के परिणामस्वरूप 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है.
1 नवंबर से प्रभावी है ये योजना
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बड़ौदा तिरंगा जमा योजना की ब्याज दरें भी 1 नवंबर 2022 से प्रभावी हैं. यह योजना 444 दिनों और 555 दिनों की दो अवधियों के लिए है. 444 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 5.75% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.25% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है, जबकि 555 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 6.00% और 6.50% ब्याज दर ऑफर की जा रही है. इसके अलावा 555 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए 6.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.75% की ब्याज दर मिलेगी.
पंजाब एंड सिंध बैंक की सेविंग्स अकाउंट ब्याज दरें
पंजाब एंड सिंध बैंक सेविंग्स अकाउंट में एक करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर 2.80% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं, एक करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये तक अब 2.90% की दर से ब्याज दे रहा है. इसके अलावा 100 करोड़ से ऊपर 500 करोड़ तक 4.50% की ब्याज दर तो वहीं 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि पर पंजाब एंड सिंध बैंक अब 5.00% की दर से ब्याज दे रहा है.
पंजाब एंड सिंध बैंक की नई एफडी दरें
पंजाब एंड सिंध बैंक अब 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.80% की ब्याज दर देगा. इसी तरह 31 से 45 दिनों की एफडी के लिए 3.0%, 46 से 90 दिनों के लिए 4.00%, 91 से 120 दिनों के लिए एफडी पर 4.20% की दर से ब्याज मिलेगा. साथ ही 270 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक अब 5.00% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं, 1 से 2 वर्ष की एफडी के लिए 6.10%, 3 साल तक एफडी पर 6.25% और 3 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 6.10% की ब्याज दर मिलेगी.
.
Tags: Bank FD, Bank of baroda, Bank rates, Banking services, Business news in hindi, FD Rates, Fixed deposits, Money Making Tips, Online business
FIRST PUBLISHED : November 2, 2022, 20:22 IST