लैपटॉप का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ गया है और कुछ लोग ऐसे भी हैं PC का इस्तेमाल करते हैं. पीसी हो या लैपटॉप कई बार हम इतनी जल्दी में होते हैं कि बस लगता है फटाफट इसे बंद कर दिया जाए. लेकिन कंप्यूटर या लैपटॉप को शटडाउन करने के लिए हमें प्रॉपर स्टेप को फॉलो करना होता है जो स्टार्ट बटन पर जाकर शुरू होता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि कीबोर्ड पर कई ऐसे शॉर्टकट कीज़ हैं जिससे सिस्टम को शटडाउन किया जा सकता है.
Alt + F4 Method: विंडोज पीसी या लैपटॉप को बंद करने के लिए यह पहली और आसान शॉर्टकट कीज़ है. आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा.
Step 1: अपनी विंडोज़ स्क्रीन से अपने कीबोर्ड पर Alt + F4 प्रेस करें.
Step 2: आपको ‘Shut down Windows’ डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा.
Step 3: ड्रॉप मेनू से ‘शट डाउन’ सेलेक्ट करें और OK पर जाएं.
Alt + Ctrl + Del Method
लैपटॉप को शट डाउन करने का ये भी एक तरीका है. आइए जानते हैं कैसे इसे करना है.
Step 1: अपने कंप्यूटर पर सभी विंडोज़ बंद करें.
Step 2: अपने कीबोर्ड पर Alt + Ctrl + Del कॉम्बिनेशन को प्रेस करें.
Step 3-स्क्रीन पर दिए गए ऑप्शन में से Sign Out को सेलेक्ट करें. इसके बाद लैपटॉप ऑटोमैटिकली बंद हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- कटे हुए चार्जर के तार से फोन चार्ज करना सही होता है या गलत? सच से अनजान हैं 90% लोग
Windows + X Method
Win + X आपके कंप्यूटर को आसानी से बंद करने का एक और आसान तरीका है. आइए बताते है कि आप ये कैसे कर सकते हैं.
Step 1: विंडोज़ स्क्रीन से अपने कीबोर्ड पर Win + X प्रेस करें.
Step 2: शट डाउन या साइन आउट सेक्शन खोलने के लिए U प्रेस करें.
Step 3: अपने विंडोज लैपटॉप या पीसी को बंद करने के लिए फिर से U दबाएं.
.
Tags: Tech Knowledge, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 10:55 IST