मुंबई: सलमान खान के घर पर फायरिंग कराने के मास्टरमाइंड और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की अब खैर नहीं है. लॉरेंस बिश्नोई जल्द ही मुम्बई क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में होगा, क्योंकि क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ से पहले लॉरेंस बिश्नोई के गुनाहों की कुंडली तैयार कर रही है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान फायरिंग मामले के मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करने से पहले उसके गुनाहों की पूरी लिस्ट तैयार की जा रही है. इसे तैयार करने के लिए बाकायदा क्राइम ब्रांच की 3 टीमों को लगाया गया है.
क्राइम ब्रांच की ये तीनों टीमें इस वक्त पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली पुलिस के संपर्क में हैं और उनसे लॉरेंस बिश्नोई के एक-एक गुनाहों की जानकारी लेकर बाकायदा एक लिस्ट तैयार कर रही हैं. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने अपराध करने की शुरुआत 2010 में पंजाब से की थी और इस समय उसके खिलाफ राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में करीब 98 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या की कोशिश, उगाही, धमकी के मामले शामिल हैं. इन्ही गुनाहों की एक समरी क्राइम ब्रांच तैयार कर रही है.
लॉरेंस की कुंडली तैयार कर रही क्राइम ब्रांच
दरअसल, सलमान खान फायरिंग मामले के मुख्य मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई को साबरमती जेल से मुम्बई लाने से पहले क्राइम ब्रांच उसके गुनाहों की एक समरी और अब तक की जांच में मिले अहम सबूतों के आधार पर कोर्ट मूव करने की तैयारी में है. क्राइम ब्रांच के पास लॉरेंस के शूटरों के वे बयान भी हैं, जिनमें उन्होंने तमाम राज का पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, इसी सप्ताह इन सबूतों को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा और लॉरेंस को साबरमती जेल से मुम्बई लाने की अनुमति मांगी जाएगी. यानी अब लॉरेंस बिश्नोई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
क्राइम ब्रांच को मिला बड़ा सबूत
सूत्रों की मानें तो मुताबिक, क्राइम ब्रांच के पास सबसे बड़ा सबूत यह हाथ लगा है कि लॉरेंस बिश्नोई ने ही अनमोल बिश्नोई को सलमान खान के घर पर फायरिंग कराने का प्लान तैयार करने को कहा था, जिसका खुलासा उसके पुराने शूटर अनुज थापन और सागर पाल ने किया है. इतना ही नहीं, क्राइम ब्रान्च ने लॉरेंस बिश्नोई के शूटरों सागर पाल, विक्की गुप्ता और अनुज थापन से पूछताछ में ऐसे-ऐसे सबूत इकठ्ठे किए हैं, जो लॉरेंस बिश्नोई पर शिकंजा कसने के लिए काफी हैं. इन शूटरों ने कबूला है कि लॉरेंस के कहने पर ही सलमान खान के घर पर हमला किया गया.
लॉरेंस बिश्नोई की बढ़ीं मुश्किलें
लॉरेंस बिश्नोई को मुम्बई लाने से पहले ही क्राइम ब्रांच ने मकोका लगाकर उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी है, क्योंकि मकोका लगने से आरोपी को जांच होने तक जमानत मिलना मुश्किल हो जाता है. क्राइम ब्रांच ने यह भी पता लगाया है कि मौजूदा समय में लॉरेंस गैंग के लिए करीब 700 शूटर पूरे देश मे काम करते हैं. इतना ही नहीं, मुम्बई क्राइम ब्रांच पुणे पुलिस के संपर्क में भी है, क्योंकि सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस में पुणे से भी लॉरेंस गैंग के सदस्य पकड़े गए थे. सूत्रों के मुताबिक, मुम्बई व महाराष्ट्र में लॉरेंस के कुछ स्लीपर सेल के मौजूद होने का शक क्राइम ब्रांच को है, जिसकी पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है.
.
Tags: Crime Branch, Gangster Lawrence Vishnoi, Lawrence Bishnoi, Mumbai Crime Branch, Salman khan
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 10:13 IST