वॉट्सऐप ने पिछले साल सितंबर में चैनल की पेशकश की थी. इससे कंपनियां, मशहूर हस्तियों और यूज़र्स बड़े ग्रुप को मैसेज भेज सकते हैं. फीचर के लॉन्च के समय वॉट्सऐप ने कहा था कि चैनल आपकी रेगुलर चैट से अलग हैं. चैनल फीचर के लॉन्च बाद इसमें अब तक कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है. लेकिन अब ये जल्द बदलने वाला है. हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप चैनल के लिए कई फीचर्स पर काम कर रहा है.
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप कई यूजर-फ्रेंडली अपडेट पेश करके अपने चैनल फीचर को बढ़ा रहा है. अपडेट में यूज़र्स के लिए चैनल बनाने और सर्च करने के प्रोसेस को आसान बना दिया जाएगा.
इसके अलावा वॉट्सऐप एक वेरिफाइड बैज को सीधे चैनल लिस्ट में करने की प्लानिंग कर रहा है. बता दें कि ये फीचर ऐप के मौजूदा वर्जन में नहीं है. रिडिज़ाइन किए गए चैनल सेक्शन को अब लिस्ट में सबसे नीचे रखा गया है. इससे यूज़र्स को कंटेंट ढूंढने और उसका फॉलो करने में भी आसानी हो जाएगी.
इसके अलावा वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूज़र्स को एक साथ कई चैनलों पर बल्क एक्शन करने की अनुमति देगा, जैसे म्यूट करना, मार्क रीड या उन्हें पिन करना.
ये भी पढ़ें- कटे हुए चार्जर के तार से फोन चार्ज करना सही होता है या गलत? सच से अनजान हैं 90% लोग
इन अपडेट से यूज़र्स के वॉट्सऐप पर चैनलों के साथ इंटरैक्ट करने के तरीके में सुधार होने की उम्मीद है. उदाहरण के लिए इसमें नया बल्क एक्शन फीचर, यूज़र्स को अपने चैनल इंटरैक्शन को मैनेज करने के तरीके को आसान बना देगा, जिससे वे एक साथ कई चैनलों को तुरंत म्यूट या अनम्यूट कर सकेंगे.
ग्रीन हुआ वॉट्सऐप!
बता दें कि हाल ही में वॉट्सऐप ने iOS यूज़र्स के लिए अपनी कलर स्कीम को ट्रेडिशनल ब्लू कलर के बजाय ग्रीन-थीम वाले में बदल दिया. बदलाव फरवरी में शुरू हुआ, लेकिन हाल ही में, भारत में यूज़र्स को भी नया अपडेट मिला है.
.
Tags: Whatsapp, WhatsApp Account
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 15:09 IST