उद्योगपति आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर प्रेरणादायक पोस्ट करते रहते हैं। उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट हमेशा लोगों को कोई ना कोई सीख दे के ही जाती हैं। हाल में उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में दिखाया गया है कि कैसे लंदन में भी मुंबई की तरह ‘डिब्बावाला’ फूड डिलिवरी का काफी बेहतरीन सिस्टम मौजूद है। महिंद्रा ने इसे ‘विपरीत उपनिवेशीकरण’ यानी रिवर्स कॉलोनाइजेशन बताया है। उन्होंने कहा कि भारत का कल्चरल इन्फ्लुएंस पश्चिम के देशों में लौट रहा है।
मुंबई की तरह लंदन में भी डिब्बावाला सिस्टम हिट
आनंद महिंद्रा के द्वारा शेयर किए वीडियो में आप देखेंगे कि ‘डिब्बाड्रॉप’ कंपनी पारंपरिक भारतीय स्टील के टिफिन बॉक्स का इस्तेमाल कर रही है। कंपनी स्टील के डब्बों में खाना पैक कर उसे बाहर लोगों तक पहुंचा रही है। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि एक बड़े से बॉक्स में सभी टिफिन को रखकर साइकिल की तरह एक कस्टमाइज्ड गाड़ी से इसे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- विपरीत उपनिवेशीकरण का इससे बेहतर और स्वादिष्ट सबूत कुछ और नहीं हो सकता है। आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने किया कमेंट
महिंद्रा के इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट कर अपने नजरिए के बारे में लिखा। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा- डब्बा ड्रॉप मुंबई के डिब्बावाला सिस्टम से प्रेरित होकर ही बनाया गया है। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने लिखा- ‘डिब्बावाला’ सिस्टम इतनी सही व्यवस्था है कि यह एक केस स्टडी बन चुका है। वैसे लंदन के ‘डिब्बाड्रॉप’ और मुंबई के ‘डिब्बावाला’ सिस्टम के बीच आपको कौन सा अंतर नजर आया, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें:
कौन पहनेगा ऐसी जींस, देखते ही सिर पकड़ लेंगे आप; कीमत 50 हजार से भी ज्यादा