नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा निजी और पेशेवर जिंदगी में आने वाली परेशानियों के बारे में खुलकर कहती रही हैं. उन्होंने हाल में बताया कि कैसे उन्होंने रिजेक्शन का सामना करना सीखा. उन्होंने ‘रीड द रूम’ पॉडकास्ट में कहा, ‘मैंने कई कारणों से फिल्म इंडस्ट्री में ढेरों रिजेक्शन झेले हैं. कभी मैं रोल के लिए सही च्वॉइस नहीं थी, तो कभी भेदभाव का शिकार बनीं या फिर किसी की गर्लफ्रेंड को कास्ट कर लिया गया. रिजेक्शन के कई सारे कारण थे. मैंने काफी पहले इन चीजों से समझौता करना सीख लिया था. हम सब कह सकते हैं कि मैं उससे बेहतर और आत्मविश्वासी हूं.’
प्रियंका चोपड़ा कहती हैं, ‘यह सही नहीं है. आपको रिजेक्शन का एहसास होना चाहिए. यह दुख जताने जैसा है. मैंने ऐसा किया और फिर आगे बढ़ गई.’ एक्ट्रेस ने पॉडकास्ट में आगे बताया कि कैसे वह और उनके पति निक जोनास एक-दूसरे के कल्चरल का सम्मान करते हैं. एक्ट्रेस बोलीं, ‘उन्हें भारत का सबकुछ पसंद है और मैं अमेरिका में रही हूं, यह दूसरे घर जैसा है. हम बड़े रूप में एक-दूसरे की संस्कृति का सम्मान करते हैं.’
‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने फिर कहा, ‘तुम्हारे वाक्य खत्म करने से पहले, मैं जान जाती हूं कि तुम क्या कहने जा रहे हो, इसलिए मैं आपको बताती हूं.’ बता दें कि कपल की शादी दिसंबर 2018 में राजस्थान के जोधपुर में हुई थी. कपल ने जनवरी 2022 में अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास का स्वागत किया था. एक्ट्रेस ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘टाइगर’ के लिए वॉइस ओवर किया था. आप उन्हें अगली फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में जॉन सीना और इदरिस एल्बा के साथ देखेंगे.
.
Tags: Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 02:07 IST