कुंदन कुमार/गया : अगर हम आप से कहें कि मोबाइल के जरिए खेतों में पानी पहुंचाया जा सकता है, तो आप यकीन नहीं कर पाएंगे, लेकिन यह बात बिलकुल सही है. किसानों को खेत में चल रहे मोटर पंप को चालू-बंद करने के लिए अब बार-बार खेत नहीं जाना पड़ेगा. बल्कि घर बैठे ही चालू-बंद करने के साथ निगरानी कर सकेंगे. इससे किसान भाइयों को पंप चलाते वक्त रात भर जागने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गया जिले के डोभी प्रखंड क्षेत्र के मसौंधा गांव के रहने वाले किसान यदुनंदन यादव ने मोटर पंप में एक ऐसा डिवाइस लगाया है, जिसके जरिए किसान बड़ी असानी से घर बैठे खेतों की सिंचाई कर रहें हैं. इस डिवाइस का नाम कल्टीवेट है. जो मोबाइल एप से जुड़ा हुआ है. इस डिवाइस को अपने स्मार्टफोन के जरिए कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने से ऑपरेट कर सकता है.
किसान यदुनंदन यादव ने बताया कि मीटर की तरह दिखने वाले इस डिवाइस का नाम कल्टीवेट है. इस डिवाइस को मोटर पंप से कनेक्ट किया जाता है और फिर इसे मोबाइल से कनेक्ट करना होता है. जिसके बाद इसे दुनिया के किसी भी क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति मोबाइल के जरिए ऑन-ऑफ कर सकता है. इस डिवाइस को लगाने में नाबार्ड का सहयोग किसानों को मिला है और छोटे और सीमांत किसानों के बीच स्मार्ट कृषि को बढ़ावा देने की एक पहल की गयी है. यह फसलों को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से बचाने में मदद करती है. इस तकनीक से लगने से पानी की बर्बादी नही होगी और कहीं से भी मोटर को ऑन ऑफ कर सकेंगे.
नाबार्ड के सहयोग से हुए हैं कई काम
किसान यदुनंदन यादव बताते हैं कि नाबार्ड के सहयोग से इनके गांव में कई काम किए गये हैं. जिसमें जलवायु परिवर्तन पर काम किया जा रहा है. यहां मौसम की जानकारी के लिए वेदर स्टेशन के अलावे किसानों के खेत में मिट्टी नमी सेंसर लगाया गया है. इसके अलावे मोटर पंप में एक डिवाइस लगाया गया है जिससे मोटर को कहीं से भी ऑन ऑफ कर सकते हैं. यह डिवाइस मोबाइल ऐस से जुड़ा हुआ है. मोबाइल से ही मोटर को ऑपरेट किया जाता है. इन्होंने बताया इसके लगने से इन्हें काफी लाभ हो रहा है और समय की बचत भी हो रही है.
.
Tags: Gaya news, Gaya news today, Local18
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 12:49 IST