UP Top News Today 28 April 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को आंवला लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप और बदायूं लोकसभा के प्रत्याशी दुर्विजय के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। शनिवार को शासन से सीएम का सरकारी कार्यक्रम जारी हो गया। इसके मुताबिक सीएम योगी का विमान बरेली के त्रिशूल एयरवेस पर 11.35 बजे उतरेगा। इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से आंवला लोकसभा के सुभाष इंटर कालेज आंवला में जनसभा करेंगे। इसके बाद 13.20 बजे बदायूं बिल्सी में मुजरिया रोड पर रंजना हॉस्पिटल के सामने मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे। 13.30 बजे मंच पर पहुंचेंगे और फिर 13.30 से 14.15 बजे तक मंच पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद 14.20 बजे हेलीपैड पहुंचेंगे और हेलिकॉप्टर उड़ जाएगा।
वहीं रविवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बरेली पहुंचेंगे। वह यहां सपा-गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के पक्ष में जनमत जुटाने के लिए वह बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं मायावती 29 अप्रैल को बदायूं और संभल की संयुक्त रैली में मतदाताओं को संबोधित करेंगी।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
नामी-गिरामी, कद्दावर नेताओं की दर्जनों पार्टियां खो गई गुमनामी में
उत्तर प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर के नामी-गिरामी और कद्दावर नेताओं ने अलगांव का रास्ता अपनाकर प्रदेश में दर्जनों पार्टियां बनाई। ये पार्टियां जोर-शोर से मैदान में भी आईं और चुनाव भी लड़ा लेकिन बाद में वे या तो गुनामी के अंधेरे में खो गई या फिर किसी अन्य पार्टी में उसका विलय हो गया। इनमें कई ऐसी राजनीतिक पार्टियां रहीं हैं जिन्हें चुनावों में अपनी कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा और किसी ने वोट तक नहीं दिया।
नामी-गिरामी, कद्दावर नेताओं की दर्जनों पार्टियां खो गई गुमनामी में
बरेली-मथुरा हाईवे पर सड़क भीषण हादसा, दो की मौत, दर्जनों घायल
बरेली-मथुरा हाईवे पर प्राइवेट बस और ट्रैक के बीच आधी रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना जबरदस्त था की दो सवारियों की मौके पर मौत हो गई वहीं दो दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिनको भर्ती कर राजकीय मेडिकल कालेज में उपचार कराया जा रहा है। हादसे के बाद कोहराम मच गया है।
बरेली-मथुरा हाईवे पर सड़क भीषण हादसा, दो की मौत, दर्जनों घायल
DGP कोटे से दरोगा, स्पेशल कोटे से डॉक्टर; ठगी का आरोपी हुआ गिरफ्तार
डीजीपी के कोटे से दरोगा की नौकरी दिलाने के साथ ही स्पेशल कोटे से एमबीबीएस में दाखिला कराकर डॉक्टर बनाने वाले आरपीएफ से रिटायर्ड एक दरोगा के जालसाज बेटे को एम्स थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोरखपुर के सैनिक बिहार नंदानगर का रहने वाला भास्वर नामक यह जालसाज तीन लोगों को अपना शिकार बनाकर 50 लाख से ज्यादा की ठगी कर गुरुग्राम हरियाणा में छिपा था।
DGP कोटे से दरोगा, स्पेशल कोटे से डॉक्टर; ठगी का आरोपी हुआ गिरफ्तार
मोदी के प्रस्तावकों से सामाजिक समीकरण साधेगी भाजपा, सूची में ये नाम
भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में एक बार फिर ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की झलक दिखाएगी। इस बार के लोकसभा चुनाव में सामाजिक समीकरण साधने के लिए पार्टी मोदी के प्रस्तावकों में सभी वर्गों को शामिल करेगी। काशी दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा के बाद 30 लोगों के नाम पार्टी हाईकमान व पीएमओ को भेज दिए गए हैं। इनमें चार नाम तय होने हैं।
मोदी के प्रस्तावकों से सामाजिक समीकरण साधेगी भाजपा, सूची में ये नाम
चुनाव के बीच नेताओं ने क्यों शुरू कर दी लग्जरी गाड़ियों की खरीदारी?
गोरखपुर-बस्ती मंडल की नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार को जोर पकड़ने में काफी समय बचा है। ऐसे में प्रत्याशी वोटरों तक पहुंचने की रणनीति से लेकर गर्मी से निपटने के इंतजाम में जुटे हैं। लू के थपड़ों के बीच खुद को कूल और ऊर्जावान रखने के लिए नेताजी लग्जरी गाड़ियों की खरीदारी करने में जुटे हैं। जिन्होंने पहले ही इंतजाम कर लिया, उन्हें तो लग्जरी गाड़ियों की डिलेवरी हो गई। लेकिन अब शो-रूम पहुंचने वालों को निराशा मिल रही है।
चुनाव के बीच नेताओं ने क्यों शुरू कर दी लग्जरी गाड़ियों की खरीदारी?
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।