ऐप पर पढ़ें
CBSE Board Exam 2024 Results: बिहार, यूपी समेत कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है, अब बेसब्री से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है, कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजे मई के मध्य में जारी हो सकते हैं। हालांकि अभी तक रिजल्ट जारी होने की कोई तारीख आधिकारिक रूप से नहीं बताई गई है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in,cbseresults.nic.in से नतीजे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा नतीजे लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट livehindustan.com/career/results पर भी देखें जा सकेंगे। आपको बता दें, इस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए कम से कम 39 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण किया है।
हालांकि सीबीएसई ने कोई परीक्षाओं के नतीजे आमतौर पर मई के महीने में घोषित किए जाते हैं, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी होने की तारीख कंफर्म नहीं है। साल 2023 में, सीबीएसई ने 12 मई, 2023 को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी किए थे। ऐसे में उम्मीद है इस बार भी नतीजे 15 मई तक जारी कर दिए जाएंगे।
इस साल भी सीबीएसई की ओर से मई के पहले सप्ताह के आसपास 10वीं कक्षा के नतीजे जारी करने की उम्मीद है। वहीं, 12वीं कक्षा के नतीजे मई के दूसरे सप्ताह के दौरान घोषित किए जा सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। सीबीएसई कई सालों से टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं कर रहा है। बता दें, सीबीएसई ने ये निर्णय छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए लिया गया था।
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से 13 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गई थी। इस साल 26 देशों के कुल 39 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है। बता दें,राष्ट्रीय राजधानी में, परीक्षा 877 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसमें 5.80 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।