ऐप पर पढ़ें
Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर में धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में एक सिरफिरे प्रेमी ने बात करने से इनकार करने पर 14 साल की किशोरी को दर्दनाक सजा दी। युवक ने किशोरी को बंधक बना लिया और उसके गाल पर लोहे की गर्म रॉड से अपना नाम लिख दिया। शिकायत लेकर किशोरी लखीमपुर में एसपी आफिस पहुंची। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी ने बताया कि 19 अप्रैल को वह परचून की दुकान पर सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान अमन नामक युवक ने उसे रोक लिया और बात करने को कहा। उसने बात करने से इनकार किया तो वह उसे पकड़कर अपने घर ले गया। घर पर युवक ने किशोरी के साथ मारपीट की और बंधक बना लिया। किशोरी का आरोप है कि इस दौरान अमन ने उसके चेहरे पर लोहे की रॉड को लाइटर से गर्म कर अपना नाम लिख दिया। लड़की के चेहरे पर अंग्रेजी का ‘ए’ अक्षर जैसा निशान अब भी पड़ा है।
इसके बाद किसी तरह बंधक किशोरी छूटी तो घर पहुंचकर परिजनों को मामला बताया। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। पीड़ित किशोरी शुक्रवार को लखीमपुर में एसपी आफिस पहुंची और इस मामले की शिकायत की। धौरहरा पुलिस का कहना है कि किशोरी और युवक एक ही समुदाय के हैं लेकिन बिरादरी अलग हैं। किशोरी के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी और मामले की जांच जारी है।
मैं चीखती रही, वह गर्म लोहे से दागता रहा
बात करने से इनकार करने पर सिरफिरे प्रेमी ने किशोरी के गाल को दाग दिया। लोहे की रॉड को गर्म कर अपना नाम लिखा। किशोरी रो-रोकर बताती है कि वह दर्द से चीखती रही और आरोपी लाइटर से लोहा गर्म कर अपना नाम उसके चेहरे पर लिखता रहा। खास बात है कि पुलिस ने एफआईआर में इस घटना का जिक्र ही नहीं किया है।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में 19 अप्रैल को एक सनसनीखेज वारदात हुई थी। किशोरी के पिता का कहना है कि उसकी 14 साल की बेटी को बंधक बनाकर रखा गया। उसे तीन दिन तक घर से निकलने नहीं दिया गया। पिता ने बताया कि किशोरी 19 अप्रैल की शाम को घरेलू सामान खरीदने घर से निकली थी। इस दौरान उसे पकड़कर बंधक बना लिया गया। मारपीट की गई और गाल पर गर्म रॉड से दागकर अपना नाम लिख दिया गया। तीन दिनों तक किशोरी गायब रही। बाद में किशोरी किसी तरह छूटकर अपने घर पहुंची। घर पहुंचकर किशोरी ने परिजनों को जानकारी दी।
पुलिस ने इस मामले में रॉड से गोदे जाने वाली घटना का जिक्र ही नहीं किया है। उसमें मारपीट में चेहरे पर चोट लगने का ही जिक्र है। खास बात है कि तीन दिनों तक बंधक बनाए जाने की बात के बाद भी पुलिस ने अन्य धाराएं भी नहीं लगाई हैं। इधर, किशोरी का कहना है कि युवक अमन ने नाम का पहला अक्षर उसके गाल पर गोद दिया है। पुलिस अब जांच की बात कह रही है। धौरहरा कस्बा इंचार्ज रामजीत यादव के मुताबिक दोनों एक ही संप्रदाय के हैं। लेकिन उनकी बिरादरी अलग-अलग थी। जांच में सामने आया है कि युवक और किशोरी के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों ने एक दूसरे के चेहरे पर कुछ लिखा है। कोतवाली पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।